बिलासपुर सवितर्क न्यूज रिपोर्टर राकेश खरे
अव्यवस्थाओं के बीच राशन वितरण.. अकेले क्या क्या काम करू..
बिलासपुर – नगर निगम के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिरकोना में शासकीय उचित मूल्य की राशन समिति द्वारा संचालित दुकान में राशन का वितरण कार्य अव्यवस्था के बीच संचालित हो रहा है..
मंगलवार को भी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा था जहां राशन वितरण करने को लेकर बताया गया कि एक अकेला आदमी क्या क्या करे, मैं राशन दुकान पर अकेला हुँ और राशन लेने वालों को थोड़ा समय रुकने पर हल्ला करने लगते है, सबको राशन देने के लिए ही हम बैठे है मगर लोगो मे सबर नाम का जगह नही है।
सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नही..
राशन दुकान पर किसी भी प्रकार से कोरोना के प्रति जागरूकता नही दिखी और न ही शासन के किसी भी नियमो का पालन हो रहा है, लोग राशन लेने में इतने
मसगुल है कि उन्हें जान का कोई परवाह नही है और राशन दुकान में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी नही दिखी न ही कोई नियमो का पालन करते दिखे।