बाल-बाल बची 2 लोगों की जान; 2 दिन में 10 से ज्यादा मौतें
कैफे में जा घुसी तेज रफ्तार कार।रायपुर में एक तेज रफ्तार कार स्कूटी सवार नाबालिग को टक्कर मारने के बाद कैफे में जा घुसी। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। कैफे के बाहर बैठे 2 लोगों की जान इस हादसे में बाल-बाल बची। मामला कोतवाली थाना इलाके के शैलेन्द्र नगर का है।.शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। कार की स्पीड काफी तेज थी और ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया जिसके बाद उसने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
इसके बाद कार सड़क किनारे एक कैफे पर जाकर घुस गई। इस दौरान वहां पर दो लोग टेबल पर बैठकर स्नेक्स खा रहे थे। वहीं बीते 2 दिनों में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।इस घटना में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोट आई है।1 फीट की दूरी पर बाल-बाल बची जानवीडियो में कैफे के पास ही अचानक बेकाबू कार आती दिखती है और दीवार से जा टकराती है। कैफे के बाहर 2 लोग बैठे थे जो हड़बड़ा जाते हैं और कार महज एक फीट दूरी पर रुक जाती है।
जिससे वे बाल-बाल बच गए।कोचिंग के लिए छात्र को आई गंभीर चोटजिस बच्चे को कार ने टक्कर मारी है वह 15 साल का है। वह स्कूटी से कोचिंग जा रहा था। हादसे में बच्चे के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि कार युगल बघेल नाम का युवक चला रहा था।कार सवार युवक तेज रफ्तार स्पीड में कार चला रहा था।
सड़क हादसे में 2 दिन में 10 से ज्यादा मौतगरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे-130सी पर मंगलवार को यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। घने कोहरे की वजह से बस इंदागांव के पास पथरी नाले में पलट गई। हादसे में 10 लोगों की चोटें आई है। जिसमें से 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।महेश ट्रेवल्स की बस देवभोग से रायपुर जा रही थीबिलासपुर में जीजा-साले की मौतबिलासपुर में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे जीजा-साले की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश के जैतपुर निवासी युवक करवा चौथ मनाने और अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। महामाया देवी दर्शन कर लौटते समय हादसा हो गया। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। इससे एक दिन पहले दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह पिछले दो दिन के भीतर पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
रायगढ़ में खड़े ट्रेलर से टकराई कोयला लोडेड ट्रेलर, खलासी की मौतशादी से 6 महीने पहले मौतरायगढ़ जिले में घरघोड़ा की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रेलर ने खड़ी ट्रेलर को ठोकर मार दिया। इसके बाद ट्रेलर का पूरा कोयला खड़े ट्रेलर की केबिन में जा गिरा। खड़े ट्रेलर में एक हेल्पर सो रहा था जिसकी कोयला में दबने से मौत हो गई। मृतक दीपक पासवान की 6 महीने बाद शादी होने वाली थी।वहीं कोरबा में तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। कार सवार एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला छुरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हीरानंद पंजवानी की भाभी है।
सड़क हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ेंट्रक ने बाइक को रौंदा…भाई-बहन और भांजी की मौत:दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दियाड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, शव पहिए के पास पड़ा रहा।दुर्ग जिले में 2 दिन पहले सड़क हादसे में भाई-बहन और भांजी की मौत हो गई।
सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से लौट रहे परिवार को चपेट में ले लिया। सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास हुए हादसे में 2 साल की पूजा गंभीर रूप से घायल है, जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद रोती-बिलखती मां ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, उसे कुचलकर मार डाला। पूरे परिवार को उजाड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर..