बिलासपुर सवितर्क न्यूज रिपोर्टर राकेश खरे
बिलासपुर राजपूत करनी सेना जिला कार्यकारणी द्वारा नाव नियुक्त पद अधिकारियों के सम्मान का कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह द्वार आज रखा गया था जिसमे जिला अध्यक्ष श्री मनिंद्र सिंह जी,का सम्मान किया गया गया इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पद अधिकारी उपस्थित रहे ,जिला कार्यकारणी अध्यक्ष सत्या सिंह जी,जिला संयोजक सुनीता सिंह जी ,जिला मीडिया प्रभारी जयमंगल सिंह जी ,जिला सचिव मीरा सिंह जी,जिला सचिव अन्नपूर्णा सिंह जी ,जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह जी,उपस्थित रहे नव नियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत पुष्प माला भेंट कर तिलक लगाकर किया गया।स्व.निशा सिंह के केश के विषय मे चर्चा की गई तथा कल ज्ञापन दिया जाना तय किया गया साथ ही इंस्टाग्राम पर हिन्दू धर्म पर किये गए अभद्र टिप्पणी ,के विषय मे चर्चा कर कल सायबर क्राइम में करणी सेना के सदस्यो द्वारा शिकायत दर्ज किया जाना तय किया गया।मनिंद्र सिंह जी द्वारा यह आश्वाशन दिया गया कि वह समाज की सेवा के लिए हमेशा साथ रहेंगे एवं हिन्दू धर्म का अपमान कतई बर्दाश्त नही करेंगे इस कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।