कब्र खोदकर निकाली गई लाश, जानिए क्या है पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

युवक के सिर के पीछे और गले पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल पहाड़ में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया था।

लेकिन उसके परिजनों के आने के बाद कब्र खोदकर लाश निकाली गई। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।.दरअसल, रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मिलु पारा के केना डोंगरी पहाड़ी बांजीखोल पहाड़ी में एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि, शव करीब 5-6 दिन पुराना है।

उसमें कीड़े पड़ गए हैं।उसकी पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया और दफना दिया। लेकिन सोमवार को उसके परिजन तमनार थाने पहुंचे। उसके कपड़ों और अन्य चीजों के आधार पर शव की पहचान बिछिनरा निवासी टिकेश्वर लोधा (19) के रूप में की गई।तमनार के जंगल में करीब 6 दिन पुराना शव मिला।कब्र खोदकर निकाली गई लाश परिजनों ने पुलिस से पूछा कि लाश कहां है, तो दफना देने की बात कही। परिजन अपने बेटे का शव मांगने लगे, तब सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कब्र को जेसीबी से खोदकर शव बाहर निकाला गया।गले और सिर के पीछे चोट के निशानतमनार पुलिस ने बताया कि, पोस्टमार्टम में उसके गले और सिर के पीछे चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में हत्या की आशंका है। उसके पॉकेट में एक कागज के टुकड़े में मोबाइल नंबर मिला था। उसी में पता करने पर उसके परिजनों के बारे में जानकारी मिली, तो सूचना दी गई ।

Share This Article