महासमुंद में 22 लाख से ज्यादा का डोडा जब्त।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा में लावारिस हालत में खड़े एक ट्रक से मुर्रा बोरियों के नीचे 2240 किलो अफीम पोस्त (डोडा) बरामद किया गया है। पुलिस ने माल और ट्रक को जब्त कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।.महासमुंद पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त टीम को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक RJ- 04 GC 5944 नेशनल हाईवे-53 पर बने बैरियर के कुछ आगे रोड किनारे लावारिस हालत में खड़ा है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची। केबिन में कोई भी मौजूद नहीं था।जब्त डोडा की कीमत 22 लाख 40 हजार रुपएआसपास ड्राइवर और वाहन मालिक के संबंध में पूछताछ की गई लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में डाला खोलकर ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में मुर्रा बोरियों के नीचे छिपा कर रखे 140 प्लास्टिक बोरियों में 2240 किलोग्राम अफीम पोस्त (डोडा) मिला।
जब्त डोडा की कीमत 22 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।