डिप्टी सीएम ने ली निकाय अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठकडिप्टी सीएम अरुण साव ने अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय प्रशासन विभाग की संभागीय समीक्षा ली। संभाग मुख्यालय सहित अन्य निकाय क्षेत्रों में सड़कों की दुर्दशा पर भड़के मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
मंत्री अरूण साव ने कहा कि निकायों की.बैठक में डिप्टी सीएम साव ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों एवं नगरीय निकायों के सीएमओ से कहा कि आप शहर के मुखिया हैं और शहरवासी आपका परिवार हैं। मुखिया के तौर पर अपनी जिम्मेदारी समझें। मुखिया के तौर पर अपने शहरी परिवार का पूरा लेखा-जोखा रखें। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा से करें।
सड़कों की दुर्दशा को लेकर अधिकारियों को फटकारा कार्यों पर लेट लतीफी पर सुनाई खरी-खरी डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझें। काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारी उदासीन न रहें। कार्यप्रणाली में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने इंजीनियरों को दो टूक कहा कि निर्माण कार्यों में लेट-लतीफी न करें। शासन से मंगाई गई जानकारी और प्रस्ताव को तत्काल भेजें।शहरों के कारण हो रही प्रदेश की छवि खराब मंत्री अरूण सवा ने कहा कि शहरों से प्रदेश की छवि बनती एवं बिगड़ती है। सड़कों की खराब हालत से प्रदेश की छवि खराब हो रही है।
शहर को सुंदर और स्वच्छ रखें। सीएमओ एवं इंजीनियर आपसी समन्वय के साथ काम करें और प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखें।स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग गिरी तो सीधे कार्यवाही डिप्टी सीएम साव ने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी जोर-शोर से करने सभी आयुक्त एवं सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी निकायों की रैंकिंग बढ़े।
उन्होंने सख्ती से कहा कि यदि रैंकिंग में गिरावट हुई, तो सीएमओ स्वयं जिम्मेदार होंगे, और उन पर कार्रवाई होगी। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहरों का सुव्यवस्थित विकास, स्वच्छता और सुंदरता सुनिश्चित करें।राशि की कमी नहीं निकायों में राशि की कमी का रोना रोया जाता है। मंत्री ने बताया कि अधोसंरचना मद अंतर्गत सरगुजा संभाग के नगरी निकायों को विकास कार्यों हेतु 141.99 करोड़ राशि जारी की गई है। इसी प्रकार 15 वित्त आयोग मद अंतर्गत सरगुजा संभाग के निकायों को 44.34 करोड़ राशि जारी की गई है।
नई सरकार के गठन के बाद राज्य के नगरीय निकायों को विकास कार्य हेतु लगभग 600 करोड रुपए तथा 15 वे वित्त आयोग मद में 1450 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।अटल परिसर के लिए मांगा प्रस्ताव मंत्री साव ने बैठक में अटल परिसर निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकन की सभी सीएमओ से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ अपने प्रस्ताव शीघ्र संबंधित कलेक्टर को भेजें। दीपावली के तुरंत बाद इस पर काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण आदेशों का 100 प्रतिशत पालन हो।बैठक में सचिव, नगरीय प्रशासन डॉ. बसवराजु एस., अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर, संयुक्त संयुक्त संचालक एस.के. सुंदरानी सहित नगरीय निकायों के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित थे।
Editor In Chief