बलरामपुर : जिले में 4 दिन से लापता पंडो जनजाति के युवक का शव जंगल में मिला है। घटनास्थल से दूर जीआई तार मिला है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से मौत हुई है। जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल में करंट बिछा.युवक की अधजली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।दोस्त ने कही थी मारपीट की बातजानकारी के मुताबिक युवक के दोस्त देवलाल पंडो ने 18 अक्टूबर को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसने बताया था कि मृतक विक्रम पंडो से कोटराही में चाची के घर से 16 अक्टूबर को रात को लौटते समय चार बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने मारपीट की थी।कोटराही के जंगल में मिला शवदेवलाल ने बताया कि मारपीट से डर से विक्रम के जंगल की ओर भाग गया और वह जान बचाकर किसी तरह घर पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना में जुटी हुई थी।पुलिस को कोटराही के जंगल में उसी युवक की अधजली लाश मिली।युवक की लाश के पास बकरे का शव भी मिलाSDOP राम अवतार ध्रुव ने बताया कि घटनास्थल पर युवक की लाश के पास एक बकरे का शव भी मिला है। जीआई तार और चप्पल भी मिली है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
Editor In Chief