ब्रूसली हत्याकांड का 11वां आरोपी भीम बघेल गिरफ्तारछत्तीसगढ़ के भिलाई में 4 महीने पहले आदतन बदमाश एल चिरंजीवी उर्फ ब्रूसली के मर्डर केस में 11वें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 4 महीने पहले देवबलौदा गांव में आदतन बदमाश एल चिरंजीवी की हत्या की थी। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।
एल चिरंजीवी उर्फ ब्रूसली के मर्डर केस में एक नाबालिग सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन भीम फरार चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा है।एल चिरंजीवी उर्फ ब्रुसलीसभी लोग आपस में बैठकर शराब पीसीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि ये घटना 5 जून 2024 की है। रात 9 बजे मुकेश और जय सिंह शराब पीने बंधवा तालाब देवबलोदा की ओर गए थे।
वहां उन्हें एल. चिरंजीव उर्फ ब्रूस ली अपने दोस्तों के साथ शराब पीते हुए मिला। ब्रूस ली ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद सभी लोग आपस में बैठकर शराब पी। कुछ देर बाद ब्रूसली के दोस्त वहां से चले गए।मुकेश, जयसिंह और बसली तीनों बैठे रह गए। ब्रूस ली ने और शराब पीने की बात कही तो मुकेश शराब लेने देव
बलोदा शेखर के घर गया। वहां उसे शराब नहीं मिली तो वो वापस आ गया। इसके बाद ब्रूस ली ने शेखर को फोन किया और बंधवा तालाब के पास मैदान में शराब लेकर आने को कहा।पत्थर से सिर को कुचला गया था।चारों ने बैठकर शराब पीब्रूस ली के कहने पर शेखर शराब लेकर आया।
चारों ने बैठकर शराब पी। कुछ देर बाद शेखर चला गया। रात 10.40 बजे के करीब भीम बघेल, अर्जुन बघेल, अजय बांधे तीनों मोटर साइकिल से ब्रूस ली को मारने की नियत से आए। उनके हाथों में लाठी, डंडा, रॉड, धारदार हथियार था।ब्रूस ली का घरअजय ने ब्रूसली के ऊपर हमला कर दियाभीम बघेल, अर्जुन और अजय बांधे ने पहुंचते ही ब्रूसली के ऊपर हमला कर दिया। इससे वो जमीन पर ढेर हो गया। यह देख मुकेश और जयसिंह डर के कारण वहां से भाग गए। ब्रूस ली की मौके पर ही मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।मामले के आरोपी अर्जुन बघेल, दीपक उर्फ गोलू टण्डन, राजेश कुर्रे, भूपेन्द्र टण्डन, जसवंत मारकण्डे, देवा बंजारे, सुनील बांधे, चंद्रशेखर उर्फ शेखर सेन, अजय बाद और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है 10 लोगों कोअपराधियों की वर्चस्व की लड़ाई में हुई है हत्यास्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रूस ली क्षेत्र में जुआ सट्टा खिलाने के साथ ही गांजा और शराब जैसे मादक पदार्थों की बिक्री करता था। इसे लेकर उसकी कई आपराधिक तत्वों से पुरानी दुश्मनी भी थी। उनके बीच क्षेत्र में गैरकानूनी काम करने के लिए अक्सर तनातनी होती थी। कई बार उनके बीच बड़ी मारपीट भी हो चुकी थी।