चलती ट्रक के सामने कूदा युवक, तड़के घर से निकला था युवक, गाड़ी के सामने आकर दी जान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक के आत्महत्या करने का LIVE VIDEO सामने आया है। युवक शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे घर से निकला था, जिसके बाद मेन रोड में जाकर बैठा रहा। इस दौरान सामने से ट्रक आते देख कर अचानक वह सामने कूद गया।

वीडियो में युवक सुसाइड करने ते.दयालबंद स्थित गुरुद्वारे के सामने शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। तब उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। आसपास के लोगों को लगा कि तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मारकर भाग गया है।

बाद में युवक की पहचान टिकरापारा निवासी अमित राजगीर (28) के रूप में हुई। जिसके बाद उसके परिजन को घटना की जानकारी दी गई। खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।ट्रक की तलाश के बाद युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है।सीसीटीवी वीडियो आया सामने, सुसाइड का हुआ खुलासाटीआई एसआर साहू ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर डर की वजह से वहां से भाग निकला।

जिस पर पुलिस की टीम आरोपी ट्रक और ड्राइवर की पहचान कर तलाश कर रही थी। इस दौरान जांच के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच की, तब पता चला कि घटना के समय युवक सड़क किनारे खड़ा था।

इस दौरान सामने से ट्रक आते देख कर वह दौड़ते हुए कूद गया। जिसके बाद युवक के आत्महत्या का पता चला। हालांकि, अभी युवक के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article