अवैध शराब भट्ठियों में पुलिस की रेड: 505 लीटर महुआ शराब और लहान को जब्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में संचालित अवैध शराब भट्ठी पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान 505 लीटर महुआ शराब और लहान को जब्त किया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस न रेड की कार्रवाई की है। मामला बालको थाना क्षेत्र के लालघाट.बताया जा रहा है कि लालघाट नाले के पास सुबह से देर रात तक तस्करों की भीड़ लगी होती है। इस सूचना पर गुरुवार की सुबह बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिह ने अपने टीम के साथ दबिश दी।

इस दौरान एक शराब भट्ठी की महिला ने चिल्लाकर लोगों को सूचना दे दी।कोरबा जिले में संचालित अवैध शराब भट्ठी पर पुलिस ने छापा मारा।इस दौरान शराब बना रहे लोग नाले में छलांग लगाकर तो कुछ पुलिस को आते देख भाग निकले। शराब भट्ठी से पुलिस ने 505 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। वहीं हजारों लीटर महुआ लहान को भी नष्ट कर दिया है। महुआ शराब की बोतल और लहान जमीन पर गड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस ने खोदकर बाहर निकाला। शराब की जब्ती बनाई और लहान को नष्ट किया।

Share This Article