राजधानी में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव की वजह से ओपन स्कूल ने तीसरी मुख्य परीक्षा की तारीखें बदल दी है। 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 11 नवंबर के बजाय अब 14 नवंबर से शुरू होंगी। पहले, बारहवीं की परीक्षा 11 नवंबर से और दसवीं.परीक्षा के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, परीक्षा के लिए नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी। इसके दूसरे दिन से परीक्षाएं शुरू होंगी। ओपन स्कूल परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित हो गई थी जबकि उप चुनाव की तिथि बाद में घोषित हुई।
परीक्षाएं 11 नवंबर से प्रारंभ होने वाली थी।ओपन स्कूल ने तीसरी मुख्य परीक्षा की तारीखें बदल दी है।पहली बार नवंबर में होगी परीक्षाओपन स्कूल के लिए अवसर परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले 2014 में ओपन स्कूल की एक साल में तीन बार परीक्षा हुई थी, लेकिन तब दो परीक्षा अवसर के रूप में थी। यानी इसमें सिर्फ फेल हुए छात्र ही शामिल हुए थे।यह पहली बार है जब साल में ओपन स्कूल की तीनों परीक्षा मुख्य परीक्षा के रूप में हो रही है।
परीक्षा का समय प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक निर्धारित है। शासन द्वारा यदि कोई अवकाश और स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत संचालित होंगी।ओपन स्कूल परीक्षा की नई समय सारणीदिनांक 12वीं 10वीं14 नवंबर गृह विज्ञान संस्कृत16 नवंबर लेखांकन गृह विज्ञान18 नवंबर भौतिक शास्त्र उर्दू19 नवंबर भूगोल विज्ञान20 नवंबर रसायन शास्त्र अंग्रेजी21 नवंबर अंग्रेजी मराठी22 नवंबर गणित सामाजिक विज्ञान23 नवंबर राजनीति शास्त्र व्यवसाय अध्ययन25 नवंबर जीव विज्ञान गणित26 नवंबर इतिहास अर्थशास्त्र27 नवंबर अर्थशास्त्र -28 नवंबर हिन्दी -29 नवंबर वाणिज्य हिन्दी