कवर्धा कांड…हत्याकर पेड़ से लटकाई कचरू साहू की लाश: घर में जिंदा जले उप-सरपंच के बेटे ने ही करवाया मर्डर; MP पुलिस ने किया खुलासा

राजेन्द्र देवांगन
6 Min Read

कवर्धा कांड…हत्याकर पेड़ से लटकाई कचरू साहू की लाश।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह में 15 सितंबर को कचरू साहू की मौत मामले में बालाघाट पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कचरू साहू की हत्या की गई थी और आत्महत्या का रूप देने लाश को पेड़ पर लटका दिया गया था।.इसके बाद शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने गांव के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी। गांव वालों ने रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया। जिसके बाद पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई थी।15 सितंबर को पेड़ से लटकी मिली थी कचरू साहू की लाश।कचरू साहू की हत्या का मुख्य आरोपी रघुनाथ साहू का बेटा दिनेश साहू है। 15 सितंबर को सुबह बिरसा थाना क्षेत्र के जंगल में कचरू का शव फांसी पर लटका मिला था। समाज से लंबे समय तक बाहर रखने से परेशान होकर दिनेश साहू और गांव के ही रोमन साहू ने कचरू के मर्डर का प्लान बनाया। कचरू साहू लोहारीडीह सर्किल में साहू समाज का अध्यक्ष था।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-1. टेकचन्द पिता सनूकलाल पटेल (24), निवासी भेलवाटोला थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम2. दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू (33), निवासी- ग्राम लोहारीडीह थाना रेगाखार जिला कबीरधाम3. रोमन पिता सनूकलाल साहू (32), निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम4. राखीलाल पिता सुखराम हिरवाने (40) , निवासी- बनाफरटोला ग्राम रेलवाही थाना बिरसा बालाघाट (म.प्र.)बालाघाट पुलिस ने कचरू साहू की हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मां को साजिश कर सरपंची से हटवा दिया था जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही दिनेश साहू के परिवार को समाज में शामिल किया गया था, लेकिन कचरू साहू के कारण समाज ने फिर से समाज से निकाल दिया था। कचरू साहू ने अपने साथियो के साथ दिनेश और उसके पिता रघुनाथ साहू की पिछले साल भी हत्या का प्रयास किया था और झूठा मुकदमा भी थाने में करवाया था। पिछले साल कचरू ने दिनेश की मां को साजिश कर सरपंची से हटवा दिया था। मृतक ने दिनेश के पिता रघुनाथ साहू पर अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी का झूठा मुकदमा करवाया था। वहीं रोमन साहू के परिवार को लंबे समय से समाज में शामिल ही नहीं किया गया। रोमन साहू के खेत को जानवरों से चरवा दिया गया था और खेत के घर में आग लगा दिया गया था।

पिछले कुछ दिनों से कचरू साहू दिनेश और उसके परिवार को जान से मारने की बार-बार धमकी दे रहा था। इन कारणों से तंग आकर दिनेश और रोमन ने कचरू को हत्या कर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।कचरू साहू की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।अलग-अलग संदेहियों से पूछताछ की गईकचरू साहू का शव मिलने के बाद बिरसा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान मृतक से संबंधितों के बयान लिए गए।

मृतक के मोबाइल नंबर और संदेहियो के नंबर की सीडीआर प्राप्त कर एनालिसिस किया गया। अलग-अलग संदेहियों से पूछताछ की गई।एक संदेही टेकचंद पटेल के बयान और उसके सीडीआर के एनालिसिस से उसकी गतिविधि के संबंध में शक हुआ और पुलिस को शुरुआती लीड मिली। सभी संदेहियों से अलग-अलग पूछताछ पर खुलासा हुआ कि प्लान के मुताबिक टेकचंद पटेल, रोशन साहू, दिनेश साहू, राखीलाल हिरवाने ने कचरू साहू को उसके ही गमछे से पेड़ पर फांसी पर लटका कर हत्या की थी।

छत्तीसगढ़ की सीमा के बाहर मारने का बनाया प्लानआरोपियों ने पुलिस को बताया कि कचरू साहू के उठने-बैठने के संबंध में जानकारी ली गई। इन्हें पता चला कि कचरू का दमोह तरफ आना जाना लगा रहता है। प्लान बनाया कि इसे छत्तीसगढ़ की सीमा के बाहर मध्यप्रदेश में मारेंगे।आरोपियों ने प्लान के मुताबिक कचरू के सबसे करीबी दोस्त टेकचंद पटेल को पैसे का लालच देकर कचरू के लोकेशन देने के संबंध में मनाया।

इसके लिए 10000 रुपए एडवांस भी दिया। साथ ही दिनेश और रोमन ने अपने रिश्ते के भाई राखीलाल (जो कि दिनेश के बुआ का लड़का है) को शामिल किया।चिकन पार्टी के नाम पर लेकर आए14 सितंबर को टेकचंद के माध्यम से दिनेश और रोमन को पता चला कि कचरु दमोह तरफ गया है। फिर दमोह मे जाकर प्लान बनाया कि टेकचंद कचरू साहू को घटनास्थल पर चिकन पार्टी के नाम पर लेकर आएगा और उसके सूचना देने पर दिनेश साहू और रोमन साहू आकर हत्या कर बदला लेंगे।

गमछे से फांसी पर टांग दियाकरीब शाम 7.00 बजे टेकचंद के सूचना देने पर दिनेश, रोमन, राखीलाल मौके पर जाकर कचरू को डंडे से मारा और उसके गमछे से उसका गला घोंटकर बेहोश कर दिया। टेकचंद मौके से भाग गया। इसके बाद मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए पास के जंगल के पेड़ पर कचरू के ही गमछे से फांसी पर टांग दिया ।

Share this Article