छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस जवानों से भरी बस ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई। हादसे में 16 जवान घायल हुए हैं। जिसमें से 4 की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।.जानकारी के मताबिक, सुकमा से जवानों को रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए 28 सितंबर को रायपुर स्थित माना कैंप भेजा गया था। जहां से प्रशिक्षण खत्म होने के बाद बुधवार को वापस सुकमा लौट रहे थे। बस में महिलाओं समेत 20 जवान सवार थे।घायल जवानों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसापुलिस जवानों ने बताया कि, करीब 1:30 बजे वो रायपुर से रवाना हुए थे। रास्ते में एक जगह खाना खाने के लिए रुके। इसके बाद संबलपुर के पास करीब 4 बजे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को रास्ते से हटवाया।जिला अस्पताल में चल रहा इलाजएनएच-30 पर एक तरफ से आवाजाही बंद कर दी गई। अर्जुनी थाना की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को रास्ते से हटाया गया। इसकी सूचना सुकमा जिला पुलिस को भी दे गई है। फिलहाल जवानों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है।
बाकी दो महिला प्रधान आरक्षकों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।हादसे में यह जवान हुए घायलघायलों में प्रधान आरक्षक श्रवण दीवान, स्वाति दीप तिर्की, श्रीमती पार्वती कश्यप और पूर्णिमा कोड़ोपी शामिल है। वहीं, आरक्षक सोयम हीरा, पोडियम हिड़मा, कट्टम रमेश, सुरेश दास, अनिल अहिरवार, वेक्को सुकड़ा, धनेश्वरी ध्रुव, ताती हिड़मे, बिंदेश्वरी नेताम, नूतन कुंजाम, टुकेश्वरी नाग और कुमारी माडवी मंगली भी घायल है ।
Editor In Chief