मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 40 लाख की ठगी।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 40 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। यूथ कांग्रेस जिला महासचिव सहित दो आरोपियों को कसडोल पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है।.यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राज गायकवाड़ और उसके साथ दीप गायकवाड़ को पुलिस ने FIR दर्ज होने के 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।10 लाख कैश और 30 लाख ऑनलाइन दिएASP अभिषेक सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात कसडोल के खर्वे निवासी चंद राम यादव ने FIR दर्ज कराई कि उसके बेटे का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर रायपुर के दो लोगों ने 40 लाख रुपए लिए हैं, जिसमें 10 लाख रुपए कैश और 30 लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान किया गया है।
आरोपी एक साल से घुमा रहे हैं, लेकिन दाखिला नहीं मिला। राज गायकवाड़ यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव के पद पर है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं इसके अलावा और भी लोगों को ठगी तो नहीं किया है।