पीएससी -2023: 242 पदों के लिए 703 दावेदार: 48 उम्मीदवारों के दस्तावेज जा‍ं‍चे फिर साक्षात्कार स्थगित

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

राज्य सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को 48 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। सभी पहुंचे थे। दस्तावेज सत्यापन करते तक साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया।

नया शिड्यूल जल्द जारी होगा। कुल 242 पदों के लिए यह भ.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक इंटरव्यू होना था। जबकि इंटरव्यू के एक दिन पहले से यानी 14 अक्टूबर से दस्तावेज सत्यापन शुरू होना था।

पहले दिन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए 48 उम्मीदवारों की लिस्ट पीएससी ने जारी की थी। इसके लिए अनुसार अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे। बाद में पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसे स्थगित करने की पीएससी से सूचना जारी की गई थी। वहीं दूसरी ओर पीएससी की नई कार्यकारी अध्यक्ष रीता शांडिल्य ने कार्यभार संभाला।इसलिए साक्षात्कार स्थगित: पीएससी से जारी सूचना के अनुसार पीएससी में नए सदस्य व कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इससे पीएससी में कुल सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। चूकि पूर्व में पुराने सदस्यों की संख्या के अनुसार साक्षात्कार बोर्ड का गठन किया गया था।

अब नए सिरे से इंटरव्यू के लिए बोर्ड का गठन होगा। इसके आधार पर दस्तावेज सत्यापन व इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इसलिए राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए पूर्व में निर्धारित दस्तावेज सत्यापन व इंटरव्यू की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।

1500 नंबर के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्टराज्य सेवा परीक्षा-2023 में इंटरव्यू 100 अंकों का है। पिछली बार की तुलना में 50 अंकों की कटौती की गई है। इस वजह से इस बार फाइनल मेरिट लिस्ट 1500 नंबर के आधार पर बनेगी। क्योंकि, मुख्य परीक्षा में 7 पेपर हुए थे। प्रत्येक पेपर 200 अंक का था। इस तरह से मुख्य परीक्षा 1400 अंकों के लिए हुई थी।

इंटरव्यू अंक जोड़ने पर 1500 अंक हो जाएंगे।गौरतलब है कि इस बार 242 पदों के लिए भर्ती हो रही है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला, सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति, सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद शामिल है।बेहतर करने की तैयारी में जुटेपीएससी काेचिंग एक्सपर्ट अंकित अग्रवाल का कहना है कि साक्षात्कार की नई तारीख जल्द आएगी। अभी स्थगित हुए इंटरव्यू को अभ्यर्थी विश्राम काल नही माने, बल्कि अपनी कमियों को सुधारने का अवसर मानकर और बेहतर करने की तैयारी मे जुट जाएं।

Share This Article