छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शराब के नशे में दो भाइयों की लड़ाई हो गई। इस दौरान छोटे भाई ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पड़ोसियों ने मर्डर की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला क.दरअसल, मनसा राम मरापी ने 13 तारीख को केशकाल थाने में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसने बताया कि मेरे चाचा का लड़का भूखन और उसका छोटा भाई निरंजन दोनों एक साथ घर मे रहते हैं। शराब पीकर आए दिन आपस मे लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं।मनसा ने पुलिस से बताया कि 13 तारीख को भी दोनों लड़ाई कर रहे थे। दोनों शराब के आदी हैं। ऐसे में किसी ने लड़ाई की ओर ध्यान नहीं दिया।
कुछ देर बाद हम लोग पड़ोसी राजाराम और कोटवार के साथ वहां पहुंचे।इस दौरान भूखन लाल खून से लथपथ घर के कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ था। शरीर मे कोई हलचल नहीं थी। वहां पर ईंट के टुकड़े बिखरे हुए थे। उसका भाई निरंजन वहां पर नहीं था। इसके बाद हमने तत्काल केशकाल आकर पुलिस को घटना की सूचना दी।पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई निरंजन ने किसी धारदार हथियार और ईंट से हमला कर हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Editor In Chief