जेब में रखा मोबाईल फटा: बालक के उंगली में आया चोट, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जेब में रखा मोबाईल एकाएक गरम होकर धुंआ निकलने लगा फिर फट गयाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह एक घटना घटित हुई। जिसमें एक नाबालिग बालक अपने जेब में मोबाईल रखा था। तभी वह मोबाईल गर्म हो होकर एकाएक फट गया। घटना के बाद उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ओड़िसा के हीराकुंड का रहने.मामा के साथ रायगढ़ दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए पहुंचा थानाली में फेंक दिया मोबाईल बालक के मामा उमाकांत सोना ने बताया कि मोबाईल गरम होने के बाद जब वह फटा तो तुरंत मोबाईल को पास के नाली में फेंक दिए और वे संबलपुरी बाजा बजाने वाले टीम को लेकर हीरकुंड से अपने पिकप में आए थे। उन्होंने बताया कि बालक बेहोश है और वह घूमने के लिए उसके साथ रायगढ़ आया था।

बालक के मामा ने बताया एमआई कंपनी का मोबाईल था, जो 6-7 साल पुराना हो गया था6 साल पुराना था एमआई कंपनी का मोबाईल उमाकांत सोना ने बताया कि जो मोबाईल फटा है वह एमआई कंपनी का था और 13 हजार रूपए में उस मोबाईल को नया लिए थे, लेकिन अब वह करीब 6-7 साल पुराना हो गया था। उन्होंने बताया कि रवि की स्थिति सामान्य है। मोबाईल फटने से वह डर गया था। अभी उसका ईलाज जारी है।

Share This Article