देर रात अज्ञात तत्वों ने लगाई घर में आग अंबिकापुर के दर्रीपारा, कबीर वार्ड में बीती रात असामाजिक तत्वों ने सूने मकान का ताला तोड़कर उसमें आग लगा दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आगजनी में घर में रखे सभी सामान जल गए हैं। आगजनी का कारण आपसी विवाद माना जा रहा.जानकारी के मुताबिक, कबीर वार्ड, दर्रीपारा निवासी बैजू राम प्यारे बीती शाम दशहरा मनाने अपनी बेटी के घर परिवार सहित गए हुए थे। खाना खाकर वे रात ज्यादा हो जाने के कारण बेटी के घर ही रूक गए।
रात करीब 01 बजे पड़ोसियों ने फोन पर बैजू राम प्यारे को घर में आग लगने की सूचना दी।आगजनी में जल गया घर का पूरा सामानफायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू सूचना पर बैजू राम मौके पर पहुंचे तो पूरा घर आग की लपटों से घिरा था। रायपुर कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर फायर बिग्रेड अंबिकापुर की टीम मौके पर पहुंच गई एवं आग पर काबू पाया। आगजनी में घर के अंदर रखा पूरा सामान एवं दस्तावेज जल गए हैं। बैजू राम के अनुसार उनका लाखों का सामान जल गया है।
घर का सामान जल जाने से चिंतित परिवारआपसी विवाद में आगजनी की आशंका बैजू राम प्यारे ने बताया कि उनका जमीन को लेकर पास के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है। घर का ताला टूट हुआ मिला। बैजू राम ने आशंका व्यक्त की है कि ताला तोड़कर घर के अंदर आग लगाई गई है। घर का ताला तोड़कर आलमारी को भी खंगाला गया है।
आगजनी से पूरा सामान जल जाने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।मामले में शिकायत मणिपुर पुलिस से की गई है। सूचना पर मणिपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मणिपुर थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

