नदी में मिली लाश, जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है किसी को परेशान मत करना

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

तलाशी में युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवक का नाम तामेश बोरकर लिखा है। मरने वाले ने सुसाइड नोट में खुद से परेशान होने और आत्महत्या करने की बात लिखी है। मस्तूरी क्षेत्र के गतौरा में ढाबा संचालक ने खाना खाने आए युवक की पिटाई कर दी। सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर पार किया।

बिलासपुर। चांटीडीह सब्जी मंडी के पास नदी में युवक की लाश मिली है। युवक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें अपने से परेशान होने और आत्महत्या करना लिखा है। साथ ही किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। इसमें युवक का नाम लिखा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। इसमें मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।

सरकंडा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने चांटीडीह सब्जी मंडी के पास नदी में युवक का शव देखा। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से शव बाहर निकलवाया गया। पूछताछ में मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।

सुसाइड नोट में पुलिस द्वारा किसी को परेशान नहीं करने लिखा गया है। सुसाइड नोट में युवक का पता नहीं लिखा गया है। इससे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में इसकी जानकारी भेज दी है। युवक की पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article