योजना से मिली मदद से संभव हो पाया उपचार
रायपुर 6 अक्टूबर 2024। पांच जुलाई को कोण्डागांव से मोटर सायकल से रायपुर आ रहे 25 वर्षीय युवक शिराज हुसैन का ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान ट्रक युवक के दोनो पंाव को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। युवक को उपचार के लिये एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर परिस्थितियों को देखते हुए उसके दोनो पंाव काटने पड़े। 90 फीसदी इन्फेक्शन से ग्रसित इस युुवक को राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से उपचार के लिए 10 लाख रू. की मदद दी गई जिससे पचपेढ़ी नाका चैक स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में युवक का उपचार संभव हो पाया और उसकी जान बच सकी।
कोण्डागांव निवासी शिराज हुसैन अपने किसी निजी कार्य से पांच जुलाई को मोटर सायकल से रायपुर आ रहा था। इस दौरान अभनपुर में उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। इस गंभीर दुर्घटना में युवक के दोनो पांव से चढ़कर ट्रक निकल गया। युवक को आनन फानन में शंकर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डाॅक्टरों ने शिराज की गंभीर हालत को देखते हुए उसके दोनों पांव काटने का निर्णय लिया गया। ईलाज के दौरान डाॅक्टरों नें बताया कि मरीज को 90 फीसदी इन्फेक्शन है ऐसे में उसके बच पाने की संभावना बहुत कम है। डाॅक्टरों ने मरीज को किसी अन्यत्र अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पचपेढ़ी नाक चैक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि उसके उपचार का खर्च वह उठा पाये। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के विषय में जानकारी हुई और मरीज के परिजनों ने योजना के लिए आवेदन किया। योजना के माध्यम से युवक के उपचार के लिए दो किश्तों में कुल राशि दस लाख रू. स्वीकृत हुई। जिसके माध्यम से युवक का उपचार संभव हो पाया।
स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से मिली मदद
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल से दुर्घटनाग्रस्त युवक शिराज के परिजनों ने मदद की गुहार लगाई। श्री जायसवाल के द्वारा मरीज के परिजनों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी देते हुये आवेदन करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के माध्यम से योजना से युवक का उपचार संभव हो पाया।
ऽ 80 दिन से भर्ती है युवक
पचपेढ़ी नाका चैक स्थित निजी अस्पताल में युवक लगभग 80 दिन से भर्ती है और उसका उपचार जारी है। युवक को ईलाज के दौरान इन्पुटेशन ग्राफ्टिंग डिब्राइटमेंट फ्लेप सर्जरी दो-दो बार की गई। इतनी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई जा सकी है। अब कुछ दिनों में युवक की अस्पताल से छुट्टी हो जायेगी।
ऽ छः माह पूर्व ही हुआ था विवाह
शिराज का विवाह छः माह पूर्व ही हुआ था। उसका ससुराल रायपुर में है। दुर्घटना के दिन युवक कोण्डागांव से रायपुर अपने ससुराल ही आ रहा था। इसी दौरान अभनपुर के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के बाद युवक के परिजनों ने उसके बचने की आस छोड ही दी थी लेकिन योजना की मदद के माध्यम से युवक अब पूरी तरह स्वस्थ है और कुछ दिनों में अपने घर पहुंच जायेगा।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786