बाबा गुरु घासीदास की 264 वी अवतरण दिवस मनाई , उनकी छायाचित्र पर माल्यर्पण किया गया ।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 18 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ के सन्त शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 264 वी अवतरण दिवस मनाई , उनकी छायाचित्र पर माल्यर्पण किया गया ।

इस अवसर पर हरीश तिवारी ,सैय्यद जफर अली, एस एल रात्रे ने कहा कि सन्त भले शरीर त्याग दे पर उनके वचन, सिद्धान्त समाज को हमेशा आदर्श समाज की ओर ले जाता है , बाबा गुरु घासीदास के 7 सिद्धांत हम सब के लिए प्रेरणादायी है , उनके दोहे को पंथी नृत्य के माध्यम से गाया जाता है ,आज पंथी नृत्य छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक पहचान है ,उनके 7 सिद्धांतो को आत्मसात कर कोई भी इंसान अपना जीवन सुधार सकता है ,उनके आदर्श हमे हमेशा उत्प्रेरित करता रहेगा । कार्यकम में हरीश तिवारी,सैय्यद ज़फ़र अली,एस एल रात्रे ,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,माधव ओत्तालवार, रविन्द्र सिंह,ऋषि पांडेय,ब्रजेश साहू, विनोद साहू, अनिल सिंह चौहन, शिल्पी तिवारी मोती कुर्रे,सीमा घृटेश,हरमेंद्र शुक्ला,सरिता शर्मा,किरण कश्यप, अन्नपूर्णा यादव, सूर्यकांत साहू, करम गोरख ,उमेश वर्मा,अजय काले,चन्द्रहास शर्मा,सुभाष सराफ,हरीश चेलकर, लल्ला कोशल,लक्की चेलकर, आदि । ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Share this Article