बीती रात हुई बारिश बनी मुसीबत: मकान मालिकों ने स्लैब बनाकर नाली ढका, निगम की टीम स्लैब तोड़े बगैर वापस लौटी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीती रात हुई बारिश सोरिद वार्ड के सिद्धार्थ नगर वासियों के लिए मुसीबत बन गई है। श्यामतराई से सोरिद पुल के बीच पानी निकासी का रास्ता जाम है। इस वजह से पानी हाईवे किनारे स्थानीय निवासियों के घरों में घुस गया है। विडंबना यह कि सूचना पर जेसीबी लेकर निगम की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन नाली की सफाई कराए बगैर लौट गई। 12 घंटे बाद भी नाले की सफाई नहीं हो सकी है।

नाले का पानी नेशनल हाईवे में बह रहा है। अब निगम द्वारा 28 सितंबर को स्लैब तोड़ने का दावा किया है।26 सितंबर को दोपहर बाद तेज बारिश हुई, जो देर रात तक जारी रही। बारिश का पानी श्यामतराई के नाले से होते हुए सोरिद पुल तक पहुंचता है। इस नाले में शराब दुकान की डिस्पोजल, पानी पाउच फेंक दिया जाता है।

आसपास के दुकानदार भी नाले में कचरा फेंक देते हैं। इसकी सफाई नहीं होने के कारण मलबा जाम हो गया है। नाले का पानी नेशनल हाईवे में बह रहा है, साथ ही आसपास के घरों में पानी घुस रहा है। सुबह जेसीबी से सफाई करने नगर निगम की टीम पहुंची, पर नाले के ऊपर मकान मालिक ने स्लैब से ढक दिया है, जिस कारण सफाई नहीं हो पाई। आसपास के लोग पानी निकासी नहीं होने से परेशान हैं।

पानी के साथ ही जहरीले जीव घरों में घुसने लगे हैं।नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान ने कहा कि 27 सितंबर को सुबह नाला की शिकायत मिली। जेसीबी के माध्यम से सफाई कराई गई, पर मलबा जाम होने के कारण स्लैब को तोड़ना था। मकान मालिक ने खुद से सफाई कराने की बात कही, पर शाम तक मलबे की सफाई नहीं कराई। स्लैब को तोड़कर नाले की सफाई कराएंगे। धमतरी। नाला जाम होने से नेशनल हाईवे में पानी बहता रहा। धमतरी। हाईवे किनारे घरों में नाले का पानी घुस गया।

Share This Article