भिलाई की पाइप लाइन ठीक, अब दुर्ग में मरम्मत शुरू: भिलाई और दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में आज शाम नहीं आएगा पानी –

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में 29 और 30 सितंबर को जलापूर्ति बाधित नहीं होगी। यहां पानी पहले की तरह समय पर सप्लाई होगा। बिजली के पोल लगाए जाने के चलते भिलाई निगम क्षेत्र में आज यानि 28 सितंबर की शाम पानी सप्लाई नहीं होगी।.शिवनाथ नदी से इंटकवेल में आने वाली पाइप लाइन में लीकेज की समस्या के चलते भिलाई और रिसाली नगर निगम 29 और 30 सितंबर को जलापूर्ति बाधित रहने का निर्णय लिया गया था।

भिलाई के कमिश्नर बजरंग दुबे ने बताया कि उन्होंने इंजीनियर की टीम को मरम्मत के लिए भेजा था। वहां जाकर जब पाइप लाइन को खोदा गया तो पता चला कि जिस पाइपलाइन में लीकेज है वो दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन है।भिलाई और दुर्ग में शाम को नहीं होगी पेयजल सप्लाईइसके बाद इसकी जानकारी दुर्ग नगर निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर को दे दी गई है।

लोकेश चंद्राकर का कहना है कि उन्होंने सूचना मिलते ही इंजीनियर्स की टीम को वहां भेज दिया है। टीम मरम्मत का काम कर रही है। यह काम देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा।दुर्ग कमिश्नर का कहना है कि मरम्मत के कार्य के चलते आज शाम को पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है।

रविवार सुबह से पनी अपने निर्धारित समय पर सभी घरों में आएगा।मरमंत के लिए दो दिन का लिया गया शटडाउन का आदेश कैंसलभिलाई नगर निगम ने दो दिन का लिया था शट डाउननगर पालिक निगम भिलाई के जलशोधन संयंत्र में शिवनाथ नदी से पानी लिया जाता है।

इसकी पाईन लाईन पटेल चौक दुर्ग के पास बीएसएनएल आफिस के सामने लीकेज हो गई थी। वहां काफी अधिक मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है। इसको ठीक करने के लिए पूरे नगर निगम भिलाई क्षेत्र में शड डाउन करने का निर्णय लिया गया था।

इसके चलते सभी निगम वासियों को सूचना दी गई थी कि 29 और 30 सितम्बर को पानी की सप्लाई नहीं होगी। चूंकी रिसाली नगर निगम में पानी भिलाई की पाइपलाइन से जाता है, इसलिए इस दौरान वहां भी पेयजल सप्लाई बाधित रहती। लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी।

Share This Article