युवक ने डंडे से की जमकर मारपीट।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सब्जी व्यापारी को लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते व्यापारियों के बीच विवाद हुआ है। इसके बाद बदमाशों ने हमला कर दिया। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्.मिली जानकारी के मुताबिक तिफरा में संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। जहां जिले के साथ ही दूसरे जिले से भी व्यापारी सब्जी लेने आते हैं।
इसके चलते यहां व्यापारियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा भी होती है। तिफरा के बहेरामुड़ा में रहने वाले प्रीतपाल पटेल भी सब्जी व्यापारी है।सब्जी व्यापारियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर हुआ विवाद।गाली-गलौज कर मारपीट करने लगाइस दौरान बुधवार की दोपहर वो अपनी दुकान में सब्जी बेच रहा था, तभी बाजार में व्यापारी नीरज कछवाहा, विकास कछवाहा अपने साथियों को लेकर पहुंचा।
इस दौरान वह गोविंद साहू और रामकुमार साहू से गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। वहीं इसी बीच प्रीतपाल एक दुकान में पैसे देने गया था।युवक ने डंडे से किया वार, जमीन पर गिरा व्यापारीबताया जा रहा है कि जब पैसे देकर अपनी दुकान लौट रहा था, तभी एक युवक ने गाली देते हुए प्रीतपाल के सिर पर डंडे से वार कर दिया। मारपीट के दौरान प्रीतपाल जमीन पर गिर गए।
इस दौरान उसके हाथ में रखे 90 हजार रुपए भी वहीं गिर गए।युवक को हमला करते देख लोगों ने बीच बचाव किया और प्रीतपाल को उठाया। इसके बाद हमलावर व्यापारी धक्कामुक्की करते हुए डंडा लहराने लगा। वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया।दूसरे दिन भी हुआ विवाद और मारपीटबताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण बुधवार को मारपीट हुई।
इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार की सुबह भी व्यापारियों के बीच विवाद हुआ। जमकर लाठी डंडे चले। मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोग सिरगिट्टी थाने पहुंच गए। पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत लेकर घटना के कारणों की जांच करने की बात कही है।सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियोबता दें कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है
, जिसमें युवक एक व्यापारी पर डंडे से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। अन्य व्यापारी बीच-बचाव कर विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, हमलावर युवक डंडा चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Editor In Chief