रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोंना मरीजों की संख्या घटती नहीं दिख रही है। लगातार 10 दिन से प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1500 के करीब बना हुआ है।
आज भी 1491 मरीज नये प्रदेश में आये हैं, इसके साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 254129 हो गयी है, वहीं 2176 मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा आज 13 रहा है।
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में रायपुर में फिर 206 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 106, राजनांदगांव में 82, बालोद में 102, बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 28, धमतरी में 76, बलौदाबाजार में 60, महासमुंद में 79, गरियाबंद में 7, बिलासपुर में 96, रायगढ़ में 154, कोरबा में 68, जांजगीर में 131, मुंगेली में 7, जीपीएम में 13, सरगुजा में 40, कोरिया में 26, सूरजपुर में 44, बलरामपुर में 31, जशपुर में 9, बस्तर में 14, कोंडगांव में 33, दंतेवाड़ा मं 9, सुकमा में 2, कांकेर में 36, नारायणपुर में 1 और बीजापुर में 9 नये मरीज मिले हैं।
प्रदेश में राजधानी रायपुर, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा में 2-2 लोगों की मौत हुई है, वहीं दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद और धमतरी में 1-1 मौत हुई है।
Editor In Chief