रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए 2200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के नकली होलोग्राम मामले में मेरठ जेल में बंद रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को तीन दिन के लिए कस्टोडियल रिमांड पर यूपी एसटीएफ को सौंपा गया है। मेरठ न्यायालय ने टुटेजा की कस्टोडियल रिमांड को 25 जुलाई तक मंजूरी दे दी है। इस दौरान यूपी एसटीएफ उनसे गहन पूछताछ करेगी।
यूपी एसटीएफ ने मेरठ कोर्ट में टुटेजा की कस्टोडियल रिमांड के लिए आवेदन दायर किया था, जिसे सुनवाई के बाद स्वीकृति मिल गई। एसटीएफ ने अब तक की जांच में अपनी पहली चार्जशीट पेश की है, जिसमें करीब 5000 पन्नों की विस्तृत जानकारी शामिल है। इस चार्जशीट में नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधु गुप्ता और अन्य व्यापारियों, अधिकारियों, और बड़े नेताओं के नाम दर्ज हैं, जो इस घोटाले से जुड़े हुए हैं।
चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कैसे इन नकली होलोग्राम्स का उपयोग कर राज्य में शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। एसटीएफ की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत भी सामने आए हैं, जिनसे इस बड़े घोटाले के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सका है। जांच टीम ने घोटाले में शामिल सभी प्रमुख व्यक्तियों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जांच एजेंसियों का कहना है कि पूरक चालान जल्द ही दायर किया जाएगा, जिससे मामले में और भी साक्ष्य और तथ्यों का खुलासा हो सकेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी, जिसमें और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।