सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना, असिस्टेंट प्रोफेसर हुई शिकार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले अरपा रिवर व्यू सड़क पर चेन स्नेचिंग की घटना ने मंगलवार की सुबह सनसनी फैला दी। घटना में डीपी विप्र कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मेघा दाभड़कर को निशाना बनाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. मेघा अपने पति के साथ सुबह 5 बजे मार्निंग वॉक के लिए निकली थीं। करीब 5:35 बजे, जब वे रिवर व्यू रोड पर मिक्सिंग प्लांट के पास थीं, तभी एक अज्ञात बाइक सवार आरोपी ने पीछे से आकर उनके गले में पहना मंगलसूत्र छीन लिया। इस दौरान डॉ. मेघा ने साहस दिखाते हुए संघर्ष किया, जिसके चलते मंगलसूत्र का एक हिस्सा उनके हाथ में रह गया, जबकि सोने का लॉकेट वाला हिस्सा आरोपी लेकर भाग निकला।

पीड़िता ने तुरंत अपने पति के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपी का सुराग मिल सके।

Share This Article