बड़ी खबर: मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू का नाम तय, मोदी 3.0 में इन मंत्रियों के पास शपथ के लिए आए फोन

Rajjab Khan
3 Min Read

Modi Cabinet: नयी दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे। पीएम मोदी के साथ 50-55 सांसदों के मंत्रिपद की शपथ लेनी की संभावना है, जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उनके पास पार्टी की ओर से फोन भी पहुंच गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने इन सांसदों को चाय पर बुलाया था।

Modi Cabinet: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM केजीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू का नाम फाइनल माना जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि बिलासपुर सांसद तोखन साहू को दिल्ली से फ़ोन भी आया है.

Modi Cabinet: पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा में नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, रामदास अठावले, नित्यानंद राय, जयंत चौधरी, किरण रिजिजू, अनुप्रिया पटेल और रवनीत सिंह बिट्टू वहां से रवाना हो गए हैं. जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, राजीव (ललन) सिंह, संजय सेठ, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवा, गंजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत, प्रल्हाद जोशी, सुकांत मजूमदार, हर्ष मल्होत्रा, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, अजय टम्टा, चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ एस जयशंकर शामिल हुए।

Modi Cabinet: पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

Modi Cabinet: अभी तक आ चुके इन सासंदों के पास फोन

राजनाथ सिंह -बीजेपी
नितिन गडकरी -बीजेपी
पीयूष गोयल -बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया -बीजेपी
जयंत चौधरी -रालोद
अनुप्रिया पटेल -अपना दल (एस)
रामनाथ ठाकुर -जेडीयू
मोहन नायडू -टीडीपी
जीतनराम मांझी हम
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी -टीडीपी
एचडी कुमारास्वामी -जेडीएस
प्रताप राव जाधव -शिवसेना
जितेंद्र सिंह -बीजेपी
अन्नामलाई -बीजेपी
रक्षा खडसे -बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर -बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह- बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान -बीजेपी
प्रह्लाद जोशी -बीजेपी
सर्बानंद सोनोवाल -बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल -बीजेपी
जी किशव रेड्डी -बीजेपी
तोखन साहू -बीजेपी

Share This Article