Sukma CRPF Day 2025 सुकमा में द्वितीय वाहिनी द्वारा 86वें CRPF दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

सुकमा मेंआज रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के द्वारा वाहिनी मुख्यालय व सभी समवायों में सी.आर.पी.एफ दिवस बड़े धुम-धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट माहोदय के द्वारा शहिदो को श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद वाहिनी मुख्यालय के क्र्वाटर गार्ड में महोदय को सलामी दी गई। इसके बाद संबोधन में उन्होने बताया कि आज का दिन के०री०पु०बल के विशेष महत्व का है। क्योकि आज के दिन ही 1950 में राष्ट्रपति द्वारा के०रि०पु०बल को ध्वज प्रदान किया गया था।

वाहिनी द्वारा 86वें CRPF दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया

सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा CRPF को ध्वज प्रदान किया

किसी भी बल के लिए ध्वज प्रेरणा, वीरता व बलिदान का प्रतीक है। इसके बाद कमाण्डेन्ट महोदय ने जवानों तथा उनके परिवार वालो को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी। इस मौके पर कमाण्डेन्ट महोदय के द्वारा जवानों व आस-पास के लोगों व बच्चों के बीच मिठाईयां भी बाटा गया। इसके अलावा कमाण्डेन्ट महोदय ने जवानों को संबोधित करते हुए सी.आर. पी.एफ के वीर गाथा व इतिहास एवं इस बल के कई शूरवीरों एवं जननायकों के त्याग व बलिदान के बारे में अवगत कराया।

प्राण न्यौछावर करने वाले CRPF के सभी रणबांकुरों को

नमन

इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय सबरी नगर सुकमा में शाम में अंतर कम्पनी वॉलीवाल मैच का भी आयोजन किया गया था खेल कूद में भाग लेने वाले कार्मिकों को कमाण्डेन्ट के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी के ई/जी समवाय दुलेर में श्री पवन कुमार द्वित्तीय कमान अधिकारी, बी / सी सवमाय मुर्कराजकोण्डा में राकेश कुमार ठाकुर सहा. कमाण्डेन्ट, डी समवाय चिंतागुफा में ज्ञानेश प्रताप सिंह सहा. कमा. व एफ समवाय रामाराम में अश्वनी कुमार सिंह सहा. कमा. के द्वारा सभी कम्पनी में खेल कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उसमें सफल प्रतिभागियों को कमाण्डेन्ट के निर्देशानुसार समवाय अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया इसके अलावा वाहिनी मुख्यालय एवं वाहिनी के सभी कम्पनीयों में रात्रि में बड़ा खाने का भी आयोजन किया गया था जिसमे सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारीयों व जवानों ने एक साथ बैठकर रात्रि भोजन किया।

वल्‍लभ भाई पटेल ने दिया यह नाम

इस मौके पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ नितेश परचाके वरिश्ठ चिकित्सा पदाधिकारी (ओ जी.), राजेन्द्र कुमार सहा. कमा., के.रि.पु.बल एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान आदि उपस्थित थे।

मातृभूमि की सेवा के प्रति CRPF समर्पित

इस अवसर पर रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल के द्वारा जवानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवान अपनी-अपनी ड्यूटियों को ईमानदारीपूर्वक, निष्ठा व हिम्मत के साथ करें, ताकि देश की एकता व अखण्डता और सुरक्षा हमेशा अक्षुण्ण बना रहे तथा उन्होंने सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों तथा उनके परिवार वालों को सी.आर.पी.एफ दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी।

Share this Article