Janjgir Bus Accident News: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी, 34 लोग घायल, 7 गंभीर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्सी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप मंगलवार की सुबह यात्री बस पलट गई। जिसमें 35 से 40 लोग सवार थे। उनमें से 34 लोग चोटिल हुए वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों के माध्यम से शिवरीनारायण थाना में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला गया।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी

वहीं चोटिल हुए यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया तथा गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को जिला हॉस्पिटल जांजगीर रेफर किया गया। आदर्श यात्री बस बरमकेला से बिलासपुर की ओर जा रही थी। बस शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बस रफ्तार में होने के कारण में रोड पर ही पलट गई।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

वहीं 7 गंभीर रूप से घायलों में एक का पैर एवं दूसरे का हाथ टूटना भी बताया जा रहा है। तो वही बाकी पांच को सिर में एवं शारीरिक चोटें आई है। इससे एक माह पूर्व 19 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर के पास मेडिकल समानों से भरी माजदा गाड़ी की टायर फटने से पलटी हो गई थी इससे 2 महीने पहले तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने गाड़ी को घर में घुसा दिया था।

34 यात्री घायल, 7 की हालत गंभीर

ग्राम लोहर्सी में गाड़ियों का रोड एक्सीडेंट का यह सिलसिला लगातार चल रहा है। फिर भी प्रशासन द्वारा ऐसी दुर्घटनाओं पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Share This Article