मुंगेली –छत्तीसगढ़ अधिनियम 1961 की धारा 70 एवं (प्रेसिडेंट इन काउंसिल के कामकाज का संचालन प्राधिकारी की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 एवं 71 के अंतर्गत सलाहकार समिति हेतु प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये नगरपालिका परिषद के निर्वाचित पार्षदों को उनके नाम के समक्ष दर्शित विभाग के संचालन हेतु अध्यक्ष के प्रसाद पर्यनत आगामी आदेश तक नियुक्ति किया जाता है।विभाग का नाम
प्रेसीडेन्ट इन कांउसिल के सदस्य व विभाग के सभापति का नाम
विभाग के सलाहकार समिति के सदस्य का नाम
स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग
श्री जयप्रकाश मिश्रा
श्री संजय चंदेल, श्री विनय चोपड़ा श्री रामकिशोर देवांगन, श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर, श्री कुलदीप पाटल
राजस्व तथा बाजार विभाग
श्री मोहन मल्लाह
श्री विनय चोपड़ा, श्री संजय चंदेल, श्री रामकिशोर देवांगन, श्री अजय साहू, श्रीमती प्रतिमा रविन्द्र पाटले
आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग
श्रीमती आयशा मकबूल खान
श्री कुलदीप पाटले, श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर, श्री संजय चंदेल, श्री विनय चोपड़ा, श्री अजय साहू
विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग
श्री संजय चंदेल
श्री संजय चंदेल, श्री विनय चोपड़ा श्री रामकिशोर देवांगन, श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर, श्री कुलदीप पाटले
जलकार्य विभाग
श्री जितेन्द्र दावड़ा
श्रीमती प्रतिमा रविन्द्र पाटले, श्री कुलदीप पाटले, श्री विनय चोपड़ा श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर, श्री रामकिशोर देवांगन
खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुर्नवास एवं नियोजन विभाग
श्री सूरज यादव
श्री रामकिशोर देवांगन, श्री दिलीप सोनी, श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर, श्री संजय चंदेल, श्रीमती प्रतिमा रविन्द्र पाटले
शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग
श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर
श्री दिलीप सोनी, श्रीमती गौरी श्रवण सोनकर, श्री संजय चंदेल, श्री विनय चोपड़ा, श्री अजय साहू

Editor In Chief