श्री गुरु नानक देव महाराज जी के प्राकट्य उत्सव पर सतगुरु बाबा आनंद राम साहब जी के दरबार साहब में बड़ी ही मधुर रसीली प्रेम मयी भक्ति से ओतप्रोत कथा का आयोजन किया गया।
विगत 15 दिन पहले से श्री कार्तिक महोत्सव कथा का आरंभ फिर श्री गुरु नानक देव प्रकाश उत्सव के दिन श्री भोग साहब और सर्व साध संगत के लिए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए लंगर साहब एक थाली में दिया गया ताकि सतगुरु का प्रसाद भी मिले और सुरक्षा भी हो इस अवसर पर श्री कृष्ण दास जी ने भजन कीर्तन के द्वारा सारी संगत को झूमने पर विवश कर दिया और गुरबाणी सुना कर मन को आह्लादित किया वही सुदामा भैया पानी वाले इस बार चकरभाटा में हाजिरी नहीं लगा सके लेकिन रायपुर श्री कृष्ण धाम में उन्होंने भी 15 दिन की भक्ति मयी कथा का रसास्वादन करवाया जैसा कि सभी जानते हैं सुदामा भैया निष्काम निर्लेप अकिंचन अपरिग्रही हैं उनके कथा में निश्चल प्रेम भाव भरा लगता है जिसका आनंद श्री कृष्ण धाम की सारी संगत ने लिया चकरभाटा से 15 दिन की कथा फेसबुक पर
देश-विदेश में लोगों ने देखी बाबा भगतराम चकरभाटा आईडी पर संगत ने भाव प्रकट किया सेवा दारियों ने खूब सेवा की जिससे कथा में आनंद और बढ़ गया विजय भाई ने यह समाचार जन-जन तक पहुंचाया पूज्य सिंधी समाज पंचायत साहब सब ने हाजिरी लगाकर प्रभु को प्रणाम किया। जय श्री कृष्ण
Editor In Chief