दिल्ली के किसानों के आंदोलन के समर्थन में किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर के संयोजक श्याम मूरत कौशिक के नेतृत्व में नेहरू चौक बिलासपुर में 12 बजे से अनिश्चित कालीनधरना प्रदर्शन शुरू
। प्रदर्शन में हरिशंकर कुशवाहा,अजय राय, श्याम पटेल पार्षद, सुरेश टंडन पार्षद,अंबिका कौशिक, राजेन्द्र कौशिक, संध्या राव सूर्यवंशी, प्रेमदास मानिकपुरी, अनुपमा बाजपेई शामिल रहे।
धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन है जो रोज 12 से 3 बजे तक नेहरू चौक बिलासपुर छग में जारी रहेगा। सभी अन्न दाताओ एवम् जो अन्न खाने वाले नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक की संख्या में धरना में शामिल हो।
Editor In Chief