छत्तीसगढ़ शासन के गृह,जेल, पी डब्लू डी और प्रभारी मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी का 05 दिसंबर को दोपहर 12.00 बजे बिलासपुर
( छत्तीसगढ़ भवन ) आगमन हो रहा है ।माननीय मंत्री जी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे । साथ ही कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे । माननीय मंत्री जी दोपहर 1.00 बजे से व्यापार विहार में आयोजित ” रुद्रातिरुद्र महा यज्ञ ” में शिरकत करेंगे ।। पश्चात मंत्री जी दोपहर 3.40 बजे , एस ई सी एल हैलीपैड में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन पर स्वागत करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में आयोजित 43 वां राऊत नाच महोत्सव में शामिल होंगे । समस्त कांग्रेस जनो को सादर सूचनार्थ । ऋषि पांडेय ,प्रवक्ता शहर कांग्रेस 04/12/20
Editor In Chief