बिलासपुर।कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम अमाली में एक बार फिर अवैध लकड़ी बरामद की गई । खास बात यह थी कि इस बार आरोपी गांव का उपसरपंच निकला। प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय को मिली सूचना के बाद एक टीम ग्राम हमारी रवाना की गई साथ ही वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई, जहां उसने उपसरपंच श्याम यादव के घर छापा मारा । जहां 9 नग सागौन गोला बरामद किया गया, जिसकी कीमत ₹40,000 बताई जा रही है। मौके पर पहुंचने से पहले पुलिस ने वन विभाग को भी सूचित कर दिया था यही कारण है कि पुलिस के साथ-साथ वन विभाग एसडीओ दिनेश त्रिपाठी की टीम भी वहां पहुंच गई थी। श्यामा यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए उसे वन विभाग को सौंपा गया है।
Editor In Chief