श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक संगठन बुधवार को संभाग मुख्यालय में पहुंचा और पुलिस महा निरीक्षक से मुलाकात कर शिकायत संबंधी पत्र सौंपा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पूर्व में पाली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अशोक शर्मा की हैवानियत के खिलाफ पत्रकारों ने बुधवार को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा से मिलकर दोबारा शिकायत की है छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक संगठन बुधवार को संभाग मुख्यालय में पहुंचा और पुलिस महा निरीक्षक से मुलाकात कर शिकायत संबंधी पत्र सौंपापुलिस महानिरीक्षक ने पत्रकारों के इस प्रतिनिधिमंडल को कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से भेंट करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच कराकर पत्रकारों को निष्पक्ष न्याय दिया जाएगा गौरतलब है कि अपने खिलाफ अखबारों में प्रमुख रूप से छपने वाली भ्रष्टाचार की खबरों से तिल मिलाकर उप निरीक्षक अशोक शर्मा ने कमल महंत सहित कुछ पत्रकारों से रंजीत पाली थी इस रंजिश के चलते उप निरीक्षक अशोक शर्मा ने पत्रकार कमल महंत की अनुपस्थिति में उनके घर के भीतर घुस कर हैवानियत का नंगा नाच करते हुए उनके भाई से मारपीट कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया इतना ही नहीं घर में मौजूद महिलाओं से भी अशोक शर्मा द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया गाली गलौज और मारपीट की इस घटना से आहत पत्रकारों ने इसी दिन पाली थाने में शिकायत की थी पाली थाने से कोई कार्रवाई नहीं होने पर 23 अक्टूबर को पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज ने इस घटना की लिखित शिकायत की गई लगभग लगभग 2 माह बीतने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को दोबारा पूरे मामले से पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराते हुए 10 दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकारों के सर्वदलीय संगठन के द्वारा आंदोलन किए जाने का अल्टीमेटम दिया गया है बरहाल पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराकर क्या कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी

Share this Article