ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने आज स्थानीय राघवेंद्र सभा भवन के पास रुद्रातिरुद्र महायज्ञ ” कलश यात्रा की स्वागत की

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने आज स्थानीय राघवेंद्र सभा भवन के पास ” रुद्रातिरुद्र महायज्ञ ” कलश यात्रा की स्वागत की

, स्वागत के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,महापौर राम शरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,,सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि 03 दिसंबर से 11 दिसंबर तक व्यापार विहार में महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है ,जिसका उद्देश्य विश्व शांति , सौहार्द्र ,राष्ट्रीय एकता अमन चैन के साथ साथ ,कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से जन जीवन की रक्षार्थ,धर्म के संवर्धन ,जैसे अनेक हितार्थ यह आयोजन महामण्डलेश्वरों के विशेष कृपा से होने जा रहा है ,हम सब ऐसे महापुरुषों के दर्शन लाभ से अनुग्रहित है । प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,महापौर राम शरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,सभापति शेख नजीरुद्दीन , प्रदेश सचिव द्वय महेश दुबे,रविन्द्र सिंह,मनोज तिवारी , धर्मेश शर्मा,देवेंद्र सिंह,एम आई सी सदस्य राजेश शुक्ला,अजय यादव,सीताराम जायसवाल,अशोक भंडारी ,भरत कश्यप,साई भास्कर,श्याम पटेल, सीमा घृतेश,बद्री यादव,सरिता शर्मा,बकश्यप,राजू खटीक,कमलेश दुबे ,ब्रम्हदेव,मनीराम साहू,नवीन मौर्य,प्रतीक तिवारी,भरत जुरयानी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन थे । ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर कांग्रेस बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

Share this Article