सीबीआई अफसर बन राहगीरों को लूटने वाला पकड़ाया ,पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही पकड़ा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
बिलासपुर।सीबीआई अफसर होने का रुतबा दिखा कर लूटपाट करने वाले हाईटेक लुटेरे पुलिस ने घटना को अंजाम देने के कुछ घंटों धर दबोचा । वही उसकी आंख पुलिस जांच में आरोपी के पहचान का मुख्य कारण बनी। सोमवार को जोगी अमराई निवासी बलराम पाव अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित लक्ष्मणपुर जा रहा था । रास्ते में आरोपी ने डंडा दिखाकर उनके ट्रैक्टर को रोका और खुद को दिल्ली से आया हुआ सीबीआई अफसर बताकर ट्रैक्टर में बैठ गया। ट्रैक्टर में बैठने के बाद उस व्यक्ति ने बलराम और उसके साथी को धमकाते हुए उनका नाम पता पूछा और अपने ऑफिस ले जाने के नाम पर इन्हें ग्राम पेंडरवा ले गया, जहां इनका नाम पता लिखकर उसने तलाशी ली और ₹500 नगद और दो मोबाइल फोन लूट लिए । खुद के लुटे जाने का एहसास होने पर बलराम पाव ने रतनपुर पहुंचकर लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि खुद को सीबीआई अफसर बताकर लूटपाट करने वाले व्यक्ति का एक आंख नकली है और वह कांच का आंख लगाता है । इस महत्वपूर्ण जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी शुरू कर दी। आसपास पता किया तो पता चला कि ग्राम गोदईया , पेंडरवा, भरारी और उसके आसपास के इलाकों में इसी हुलिए का एक व्यक्ति आकाश भोंसले उर्फ भाऊ रहता है जो रतनपुर थाने में ही मारपीट का पुराना आरोपी भी है। संदेह के आधार पर आकाश भोंसले को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से लूटे गए दोनों मोबाइल और ₹500 बरामद कर लिया गया । बाद में बलराम पाव ने भी लुटेरी की पहचान कर ली जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Share this Article

You cannot copy content of this page