दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बेडका में नक्सलियों ने आज सुबह एक ग्रामीण की हत्या कर दी।दंतेवाड़ा पुलिस अधिक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के बेड़का के आदिवासी नेता संतोष कश्यप की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में धारदार से हत्या कर दी। उन्होने बताया कि सादे भेष में कुछ नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे कुछ दूर जंगल ले गये। जहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है।
Editor In Chief