रायपुर यह जानकारी दरबार के प्रमुख भाईसाहब जमनादास उदासी, भाईसाहब गौरव उदासी व सेवादारी प्रेमप्रकाश मध्यानी ने दी
बाबा करनदास दरबार गली नं -3, संत कंवरराम नगर (कटोरा तालाब) रायपुर (छ.ग) में गुरुनानक जयन्ती पर्व आज 30.11.2020 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
भजन कीर्तन, भोग साहेब, आरती, अनंद, अरदास कर प्रसाद वितरण किया गया देश परदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए कामना व अरदास की गई दरबार साहिब में मास्क व सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया ।