फजलबाड़ा आंबा स्कूल में क्षत्रिय संगठन के सुरेश सिंह बैस ने ध्वजारोहण किया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

फजलबाड़ा आंबा स्कूल में क्षत्रिय संगठन के सुरेश सिंह बैस ने ध्वजारोहण किया

बिलासपुर।गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय फजल बाड़ा जूना बिलासपुर में स्थित आंगनबाड़ी स्कूल मैं आन बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

इस अवसर पर अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह बैंस ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय झंडे का वंदन कर ध्वजारोहण किया।

उन्होंने अपने मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में कहा कि आज ही के दिन सन 1950 ईस्वी 26 जनवरी को हमारा देश पूर्ण गण तंत्र के रूप में विश्व के सामने आया था।

और आज सत्तर वर्षों से अधिक बीत जाने के बाद हमारा यह देश भारतवर्ष मजबूत और वैश्विक शक्ति के रूप में प्रमुख स्थान रखता है ।हम भारतीयों का कद भी अन्य विकसित राष्ट्र के लोगों से कम नहीं है।

भारत और भारतीय लोगों की विश्व में एक अलग पहचान बन चुकी है। अब दुनिया भी भारत को सलाम करती है ।हमारा गण और तंत्र अब बहुत मजबूत हो चुका है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गायन व कविता का पाठ किया।म अंत में सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरित किया गया।

समस्त कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी स्कूल शिक्षिका सुनीता सिंह ने किया।इस अवसर पर स्कूल के बच्चों सहित गणमान्य नागरिक बंटी प्रकाश परिहार रामबाबू सोनी सुरेखा सोनी राज सोनी संतोष यादव वसीम खान संध्या सोनी अभिषेक विश्वकर्मा संतोष यादव राहुल नीलेश यादव शुभांगी रानू शालू रिया यादव मौली खुशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share This Article