श्री महापौर रामशरण यादव कमिश्नर प्रभाकर पांडे के साथ सौंदर्यीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए गए अब इस प्रोजेक्ट के तहत शहर की पहचान नेहरू चौक को संवारा जाएगा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नेहरू चौक से मंगला चौक तक चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य क्या जा रहा है इसके निर्देश महापौर रामशरण यादव के कमिश्नर प्रभाकर पांडे के साथ सौंदर्यीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए गए अब इस प्रोजेक्ट के तहत शहर की पहचान नेहरू चौक को संवारा जाएगाआज सुबह महापौर रामशरण यादव और कमिश्नर प्रभाकर पांडे ने स्मार्ट सिटी टिम के साथ नेहरू चौक से मगंला चौक तक किए जाने वाले सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण का सड़क पर पैदल चलकर जायजा लिया इस दौरान महापौर ने अधिकारियों ने बताया कि नेहरू चौक से 27 खोली चौक तक चौड़ीकरण करडिवाइडर बनाया जाएगा उसके बाद मंगला चौक तक पहले से ही डिवाइडर बना हुआ है नेहरू चौक से मंगला चौक तक सड़क के दोनों किनारे आकर्षक लैंड स्किपिंग किया जाएगा साथी ही सड़क के दोनों और सौंदर्यकरण भी किया जाएगा सड़क के दोनों और फुटपाथ भी बनाया जाएगा इसकी मार्किंग की जा चुकी है तथा नेहरू चौक से एसपी ऑफिस तकडिस्पेंटल का कार्य आरंभ किया चुका है इस पूरे कार्य के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है इस दौरान महापौर ने समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए

Share this Article

You cannot copy content of this page