Kanker: आईईडी ब्लास्ट करने के मामले में शामिल चार जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, जवान का हुआ था बलिदान..!
कांकेर पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आईईडी ब्लास्ट कर जवान की शहादत में शामिल चार नक्सलियों के जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चुनावी दौर से लगातार नक्सल घटनाएं सामने आती जा रही हैं। 14 दिसंबर को भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें एक बीएसएफ जवान खिलेश्वर
कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया है कि थाना परतापुर से बीएसएफ की टीम आरएसओ ड्यूटी के लिए महला की ओर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा परतापुर सड़कटोला के पास आईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया गया, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान जवान बलिदान हो गया था। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यहां दो आईईडी ब्लास्ट किए गए थे। सर्चिग के बाद एक आईईडी बम को मौके पर डिफ्यूज किया गया था। घटनाक्रम में नक्सलियों के खिलाफ थाना परतापुर में अपराध कायम किया गया था।
Editor In Chief