छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। घाट उतरते समय एक अनियंत्रित डीजल टैंकर पलट गया, जिससे सड़क पर डीजल बहने लगा। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल्टी, डब्बा और गैलन लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े ।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर फुली डूमर घाट पलट गया। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से डीजल भरने के लिए बड़े-बडे डब्बे ले आए। सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी लोगों को वहां से भगाया। जेसीबी और हाइड्रा की मदद से टैंकर को उठाकर किनारे करवाया।
बलरामपुर जिले में पलटा डीजल टैंकर। डीजल लेने लोगों की उमड़ी भीड़।खतरे के बावजूद जुटी भीड़घटना के दौरान टैंकर में आग लगने की आशंका बनी रही। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ किसी भी तरह का खतरा नजरअंदाज कर डीजल भरने में लगी रही। घटना के कारण घाटी के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
सड़क पर लोग डिब्बा लेकर पहुंचे।स्थिति पर नियंत्रण घटना के बाद से इलाके में पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक कार्यों से बचें और नियमों का पालन करें। फिलहाल कोई बड़ी अनहोनी की खबर नहीं है। पुलिस की टीम ने माले को कंट्रोल किया।