जिले में संचालित डायल 112 में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक की गई। बैठक में डायल 112 के ड्राइवर व पुलिस स्टाफ का प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी डायल 112 एएसपी उमेश कश्यप ने डायल 112 में कार्यरत कर्मचारियों और एबीपी चालकों को आवश्यक निर्देश दिए।
डॉयल 112 चालक जयलाल देवांगन सारागांव ने अपनी ड्यूटी के दौरान थाना सारागांव क्षेत्र के रिसदा की पानी टंकी में एक व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। उसे पुलिस ने बचाया था, इसलिए उनका सम्मान किया गया। इसी प्रकार रमेश चौहान ने अपने ड्यूटी के दौरान सक्ती क्षेत्र के मंद्रागोड़ी में जाकर एक 3 साल के बालक बचाया था।
मान सिंह भेड़पाल अकलतरा ने अपने ड्यूटी के दौरान कटनई में एक घर में भीषण आग लग गई। इसे फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर बुझाया गया। लोगों की त्वरित सहायता और सुरक्षा व्यवस्था करने पर उनका सम्मान किया गया।
ड्यूटी के दौरान समय पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा बैठक में समय पर डायल 112 का लाभ दिलाया जा सकने के लिए ड्यूटी दौरान इंवेंट मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई करने, कालर(आहत घायल) को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया।
दौरान आए हुए इवेंट हॉट कॉल, इमरजेन्सी कॉल को प्राथमिक्ता देते हुए रिस्पांस टाइम को विशेष ध्यान देने को कहा।
Editor In Chief