Bilaspur news “प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदू खतरे में है:भूपेश सरकार के काम को सराहा; कहा- देश का पहला राज्य जहां राम वनगमन पथ बना…!

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

Bilaspur news “प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदू खतरे में है:भूपेश सरकार के काम को सराहा; कहा- देश का पहला राज्य जहां राम वनगमन पथ बना…!

बिलासपुर पहुंचकर मीडिया से चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया कहा कि, पूरे देश में हिंदुओं को खतरा है। देश में गौ-हत्या, धर्मांतरण और हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तारीफ में कहा, हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां राम वनगमन पथ पर काम हुआ है।

प्रवीण तोगड़िया को गोधन न्याय योजना जैसा काम पसंद आया है। उन्होंने कहा, हिंदुओं के हित में किसी भी दल के नेता अगर काम काम करते हैं तो उसकी तारीफ होनी चाहिए। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या फिर किसी और दल से।

बिलासपुर में विहिप अध्यक्ष का पदाधिकारियों ने किया स्वागत।

प्रवीण तोगड़िया ने राज्य सरकार के कामकाज, बजरंग दल विवाद, धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ-हत्या और देश में हिंदुओं के हालात के साथ द केरल स्टोरी पर खुलकर बात की है। अब सिलसिलेवार पढ़िए…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिए बिना कहा, मेरा स्पष्ट मानना है यह देश तो हनुमान जी का है और हनुमान जी की भक्ति सभी दल वाले करते हैं। सभी कांग्रेसियों के घर में भी हनुमान जी का चित्र होगा और भक्ति भी करते होंगे। लेकिन, हनुमान जी के नाम पर देश में हिंसा नहीं होनी चाहिए।

जिहादियों पर प्रतिबंध लगना चाहिए…

कन्हैया का सिर किसने काटा, श्रद्धा के 35 टुकड़े किसने किए, कश्मीर में टारगेट किलिंग कौन कर रहा है। अभी यहां छत्तीसगढ़ और ओडिशा के संबलपुर में रामनवमी पर हिंदूओं को किसने मारा। ऐसे जिहादियों पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए।

छत्तीसगढ़ सरकार के काम को सराहा…
छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा, राम वनगमन पथ का अच्छा काम हुआ है। जो पूरे हिंदुस्तान में किसी और जगह नहीं हुआ है। यहां गोधन के लिए भूपेश सरकार ने जो काम किया वो देश के किसी और दूसरे राज्य ने नहीं किया। किसानों के लिए भी भूपेश सरकार ने अच्छा काम किया है।

देश में हिंदू खतरे में है…
पूरे देश में हिंदू खतरे में है। देश में गौ-हत्या, धर्मांतरण और हिंदू पर हमला हो रहा है। हम चिंतित हैं कि रामनवमी पर ही हमले क्यों होता है, हिंदू ही क्यों मारा जाता है। ईद और मोहर्रम पर हमले कभी नहीं होते। अभी बचे हुए भारत में हिंदुओं को बचाने का संघर्ष चल रहा है।

गौ-हत्या पर बने कानून
गौ-हत्या को लेकर कहा गौ हत्या बंदी का कानून जब तक देश में नहीं होगा, गौ-हत्या बंद नहीं होगी। यह कानून बनना ही चाहिए। जिस तरह धारा 370 हटाया गया, उसी तरह केंद्र सरकार गौ-हत्या का कानून भी बनाए। कोई हिंदू भूखा न रहे, बिना रोजगार, बिना डॉक्टर नहीं रहेगा, किसानों को फसल के दाम मिलेंगे। ऐसा हिंदू राष्ट्र होने की कल्पना की है।

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कहा, हिंदू समाज के लिए ये अलार्म चिंता का विषय है। हमारी बहन बेटियां लव जिहाद से सुरक्षित नहीं हैं। यह केरल फिल्म का संदेश है।

नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर ली चुटकी…
किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि, आजकल कोई भी कांग्रेस वाला भाजपा में आ जाता है और कोई भी भाजपा वाला कांग्रेस में चला जाता है। अब लगता है दोनों पार्टी एक दूसरे को प्यार करने लगी है।

Share This Article