छत्‍तीसगढ़ के शिवालयों में सुबह से ही उमड़ी भक्‍तों की भीड़,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्‍तीसगढ़ में भी महाशिवरात्रि पर्व का उत्‍साह देखते ही बन रहा है। प्रदेश के शिवालयों में भक्‍तों की भीड़ सुबह चार बजे से ही लगी हुई है। मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया है, परिसर में विशेष सज्‍जा की गई है। वहीं आज  महाशिवरात्रि  पर्व के मौके पर पूरा प्रदेश शिवमय हो गया है।

महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

छत्तीसगढ़ का खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर 11वीं सदी के नागवंशी राजाओं ने बनाया था. पुरातनकाल से ही ये मंदिर लोगों के बीच आस्था का केंद्र है.यह मंदिर भगवान शिव और भगवान गणेश की छवियों के अलावा, भगवान विष्णु के दस अवतारों की छवियों को भी चित्रित करता है. भोरमदेव मंदिर नागर शैली और जटिल नक्काशीदार चित्र कला का एक शानदार नमूना है.श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है.

शिव को प्रसन्न करने जुटे भक्त

भगवान का अभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्‍तों की भीड़ लगी हुई है। भक्‍त शिव मंदिरों में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। मंदिरों में भक्‍तों का तांता ही बता रहा है भक्‍तों में भगवान भोलेनाथ के प्रति कैसी आस्‍था है।

भोरमदेव में श्रद्धालु भगवान शंकर की पूजा अर्चना में लीन दिखे.हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा. बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर

हर महादेव और बम बम भोले से गूंजा शिवालय,

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पीथमपुर में स्थित बाबा कलेश्वर नाथ की पूजा अर्चना के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं. शिव मन्दिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु घर परिवार की मंगल कामनाएं कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सभी शिवालयों में सुबह से ही जय जय भोलेनाथ और बम बम भोले के नारे गूंज रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों में चारों तरफ पुलिस तैनात की गई है

Share this Article