142 लीटर महुआ शराब और4525किलोग्राम महुआ लाहान बरामद)…
आबकारी वृत मस्तूरी तख़तपुर सीपत बिल्हा में अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

142लीटर महुआ शराब और4525किलोग्राम महुआ लाहान बरामद)*
आबकारी वृत मस्तूरी तख़तपुर सीपत बिल्हा में अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही*
—////——–////———////——–////——
कलेक्टर बिलासपुर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के
मार्गदर्शन में दिनाँक15,16,17/02/23 को आबकारी बिलासपुर द्वारा कच्ची शराब के अवैध विक्रेताओं पर कार्यवाही किये जाकर हजारों किलोग्राम लाहान एवं कच्ची शराब बरामद किए गए।
1. कायम प्रकरण – 08
2.जप्त मदिरा – 142लीटर महुआ शराब एवं 4525किलोग्राम लाहान बरामद
3.गिरफ्तार आरोपी- 05
4.गैरजमानतीप्रकरण-07 (1)संतोष लहरे ग्रामरिसदा से09 लीटर महुआ शराब एवं300 किलोग्राम लाहान
(2)अज्ञात लीलागर नदी के तट पर ग्राम रिसदा मस्तूरी से 40लीटर महुआ शराबएवं700किलोग्राम लाहानएवं300 किलोग्राम लाहान*
(3)अज्ञात तालाब के किनारे ग्राम रिसदा मस्तूरी से 45लीटर महुआ शराब एवं 900किलोग्राम लाहान
(4)ग्राम चकरभाठामें एक लावारिस प्रकरण ,25लीटर कच्ची शराब2100किलोग्राम लाहान
(5) अरुण वर्मा निवासी हरदी कला थाना चकरभाठा से7लीटर महुआ शराबएवं150किलोग्राम लाहान
(6)परमेश्वर सूर्यवंशी सीपतसे7लीटर महुआ शराब
(7)नरेश मरकाम साकिन सलखा थाना सीपत से06लीटर महुआ शराब
आबकारी अधिनियम की धारा34(1)क,च34(2)59क का प्रकरण दर्ज कियाआरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया।
*(5)जमानतीय प्रकरण-(1) सौखी साहू उम्र 45वर्ष सा.लाखासर तख़तपुर से3ली.एवं 375किलोग्राम आब.अधि. 34(1)क,च दर्ज।टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर द्वारा वृत्त तख़तपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, रमेश दुबे,मेघा साहू द्वारा बिल्हा में,प्रदीप वर्मा द्वारा वृत सीपत में, दीपक सिंग ठाकुर द्वारावृत मस्तूरी एवं स्टाफआबकारी आरक्षक अनिल तिवारी, शुभम, उपेंद्र सिंह, सुधीर मिश्रा, राजेश यादव, सुभाष तिवारी, कमलेश सिंह ड्राइवर जलेश सिंह, जितेंद्र शर्मासहित कार्यवाही की गई।

Share This Article