कुंए में मिली अज्ञात नवजात शिशु की तैरती हुई लाश, क्षेत्र में मच गया था हड़कंप

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर।पथरिया थाना क्षेत्र के बेलखुरी ग्राम में अज्ञात नवजात शिशु की कुंए में तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद कोटवार ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी.

आपको बता दें गांव में ही रहने वाले मनोहर दास सतनामी के कुएं में 8 महीने कि नवजात बालिका शिशु का शरीर कुएं में तैरता दिखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर गांव वालों के सामने ही पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम करने के बाद पथरिया में दफना दिया।

इस पूरे मामले में एसआई पीएस ठाकुर ने बताया कि शिशु की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि ग्रामीणों ने बच्ची को पहचानने से इंकार कर दिया वहीं अब पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की नवजात शिशु की लाश को में कैसे पहुंची और किस ने इस घटना को अंजाम दिया।

Share this Article