जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 1 वर्ष का हुआ। जिला के स्थापना दिवस को अरपा महोत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा जिले को विशिष्ट पहचान दिलाने अरपा महोत्सव मनाने का बड़ा कदम उठाया गया। इसी के तहत जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर अरपा महोत्सव का आयोजन पेण्ड्रा के मल्टीपरपज ग्राउंड में हुआ। इस अवसर पर जिले के युवा साहित्यकार आशुतोष आनंद दुबे के द्वारा अत्यंत उत्कृष्ट जिला के परिचय गीत की रचना की गई है।
आशुतोष आनंद दुबे ने अपने इस गीत को अरपा महोत्सव के समापन के अवसर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को भेंट किया। भेंट स्वरूप इस परिचय गीत को राजनांदगांव के प्रशांत कोड़ापे द्वारा काष्ठकला से तैयार कर सुसज्जित किया गया। जिले की समस्त विशेषताओं को समेटे इस गीत की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। आशुतोष दुबे के इस कार्य में प्रेस क्लब पेंड्रा के सभी पत्रकारों ने सहयोग किया। इस अवसर पर आशुतोष एवं उनकी टीम अरपांचल द्वारा इस गीत का दृश्य श्रव्य कर्णप्रिय वीडियो भी तैयार किया गया है जो आशुतोष आनंद दुबे के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। आशुतोष आनंद दुबे को उनकी इस रचना के लिए सभी लोगों से निरंतर शुभकामनाएं मिल रही है। आशुतोष ने इस पूरे कार्य के दौरान उनका प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।